Advertisement

37 वर्षों से खेलों को संवारता सिंचाई विभाग स्पोर्ट्स क्लब, 1988 से जारी परंपरा

जल संसाधन विभाग के खेल प्रेमी अधिकारियों की पहल से शुरू हुआ था स्पोर्ट्स क्लब

तत्कालीन सिंचाई विभाग वर्तमान जल संसाधन विभाग में कार्यरत खेल प्रेमी अधिकारियों और कर्मचारियों के उत्साह ने वर्ष 1988 में खेलों की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा। भोपाल में आयोजित अंतर-विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विभागीय टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने अधिकारियों का ध्यान खेल गतिविधियों की ओर आकर्षित किया, जिसके बाद सिंचाई विभाग स्पोर्ट्स क्लब के गठन की पहल शुरू हुई। इस क्लब की परिकल्पना 07 जुलाई 1988 को स्व. निसार अहमद (अनुविभागीय अधिकारी) के नेतृत्व में की गई थी। उनकी प्रेरणा और सहयोग से 21 अक्टूबर 1988 को क्लब का पंजीयन फर्म्स एवं सोसायटीज़ में हुआ। क्लब के शीर्ष पर जल संसाधन विभाग का बोर्ड ऑफ ट्रस्टी कार्यरत है, जो विभिन्न खेल आयोजनों के संचालन एवं दिशा-निर्देशन का दायित्व निभाता है। वर्तमान में दो मुख्य ट्रस्टी हैं। प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग, भोपाल, सदस्य (अभियांत्रिकी), नर्मदा घाटी विकास विभाग, भोपाल क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मंडित सिंचाई जल संसाधन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब की पहली अंतर-क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता वर्ष 1988 में भोपाल में आयोजित की गई थी जिसमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रायपुर क्षेत्र की टीमें शामिल हुईं। क्रिकेट, कैरम और शतरंज की प्रतियोगिताओं के साथ शुरू हुए इस सफर में धीरे-धीरे कई नए खेल और गतिविधियां जुड़ती गईं और क्लब निरंतर विस्तार करता रहा।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *