जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई द्वारा छोटे भाई पर हमला करने का मामला सामने आया है। शहर से लगे ग्राम रौसर में जनपद सदस्य श्रवण कुमार मिश्रा, सचिव रेनू मिश्रा, निखिल मिश्रा एवं निशांत मिश्रा ने मिलकर अपने ही भाई लालजी मिश्रा पर रॉड व लाठी से हमला कर दिया। बताया गया है कि लालजी मिश्रा किराने की दुकान से सामान लेने जा रहे थे, तभी घर के बाहर अचानक उन पर हमला किया गया। हमले में लालजी मिश्रा का पैर टूट गया, जिन्हें रात करीब 10 बजे एम्बुलेंस के माध्यम से संजय गांधी अस्पताल के हड्डी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे एक अन्य छोटे भाई राममणि मिश्रा पर भी रॉड से हमला किया गया, जिससे उनके अंगूठे में गंभीर चोट आई। राममणि मिश्रा के अंगूठे में 9 टांके लगे, उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। यह पूरा मामला चोरहटा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष, दो भाई घायल















Leave a Reply