श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी संत एवं पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती महाराज का निधन हो गया। उनके निधन से रामभक्तों, संत समाज और सनातन संस्कृति से जुड़े लोगों में शोक की लहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रीवा में भर्ती कराया गया था। उन्हें बीपी बढ़ने और चेस्ट इन्फेक्शन की शिकायत थी। हालत गंभीर होने पर उन्हें रीवा से भोपाल एयरलिफ्ट करने की तैयारी की गई, लेकिन विजिबिलिटी कम होने के कारण एयरलिफ्ट संभव नहीं हो सका, जिसके बाद उन्हें वापस रीवा लाया गया। आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम गुढ़वा भेजा गया है, जहां श्रद्धांजलि के बाद उसे अयोध्या ले जाया जाएगा। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। डॉ. रामविलास वेदांती महाराज का संपूर्ण जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित रहा। उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।
राम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी संत व पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती महाराज का निधन














Leave a Reply