Advertisement

मंदसौर: संजीत नाका क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में घुसा तेंदुआ, इलाके में दहशत

मंदसौर के संजीत नाका क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम मौके पर, रेस्क्यू जारी

मंदसौर शहर के संजीत नाका क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ निर्माणाधीन मकान में घुस गया। तेंदुए को देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सतर्क नागरिकों ने सूझबूझ दिखाते हुए तेंदुए को मकान के एक कमरे में बंद कर दिया और तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम द्वारा तेंदुए को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। एहतियातन क्षेत्र को घेराबंदी कर आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।

वन विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *