जिले के नईगढी थाना क्षेत्र अंतर्गत अष्टभुजा मंदिर के पीछे कूड़ा क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। दरअसल दिनांक 18 दिसंबर को दोपहर करीब 2:30 बजे फरियादी राजेंद्र कुशवाहा, निवासी ग्राम डीही , अपनी बहन के साथ अष्टभुजा मंदिर के पीछे कूड़ा क्षेत्र में घूमने गए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की और 5000 रुपये नकद, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस व पर्स लूटकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर नईगढी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए BNS की धारा 309 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आसपास के लोगों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की गई। जांच में आरोपियों की पहचान राशिद खान और अब्दुल रहीम खान , दोनों निवासी लालगंज, थाना नईगढी, के रूप में हुई। पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल फोन, बोल्ट कंपनी का ब्लूटूथ तथा 2500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। शेष राशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। घटना में शामिल तीसरा आरोपी शैफ खान अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
24 घंटे में लूट का खुलासा, नईगढी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दो आरोपी गिरफ्तार














Leave a Reply