पटना बिहार से आई 11 छात्राएं मंगलवार को रीवा में सड़क हादसे का शिकार हो गईं। सभी छात्राएं GNM परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी न होने से परेशान होकर सीधी स्थित सेंटर से एडमिट कार्ड लेने जा रही थीं।
जानकारी के अनुसार, सतना में एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्राएं रीवा पहुंचीं और रेलवे स्टेशन से एक ही ऑटो में सवार होकर सीधी की ओर रवाना हुईं। एग्रीकल्चर कॉलेज मोड़ के पास स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सभी 11 छात्राएं घायल हो गईं।
घायलों को त्वरित इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि भानुमती कॉलेज के प्रिंसिपल लगातार उन्हें भ्रमित कर रहे थे और एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण उन्हें यह जोखिम भरी यात्रा करनी पड़ी।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के पूरे मामले की जांच की जा रही है।














Leave a Reply