नशे के खिलाफ रायपुर कर्चुलियान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो कारों से भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप बरामद की है।
पुलिस की टीम ने दबिश देकर दो आरोपियों राहुल सिंह और उत्कर्ष द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2314 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹4.5 लाख बताई जा रही है। वहीं तस्करी में प्रयुक्त ₹12.5 लाख कीमत की दो कारें भी जब्त की गई हैं।
डीएसपी हेड क्वार्टर उदित मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।















Leave a Reply