रीवा के गांधी मेमोरियल स्मृति चिकित्सालय में आग लगने की बड़ी घटना हुई है। ऑपरेशन थिएटर में लगी आग से मरीजों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई यह आग अस्पताल के गायनी विभाग की ओटी में लगी है, जिससे आसपास के वार्डों में भर्ती मरीज और अटेंडर के बीच हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन समुचित संसाधन ना होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है, जिसकी मदद से अब आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दे की रीवा के संजय गांधी अस्पताल सुपर स्पेशलिटी सहित जिला चिकित्सालय को फायर एनओसी नहीं मिली है नगर निगम कमिश्नर बार-बार नोटिस दे रहे हैं बावजूद इसके सिस्टम पर सुधार नहीं किया गया घटना स्थल से आ रही इन तस्वीरों को आप देख सकते है कि किस तरह से अस्पताल में आग लगी है, और आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल निर्मित है। हालांकि अस्पताल में आग लगने का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शर्ट शर्किट माना जा रहा है। फिलहाल आग से इस वक्त अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल निर्मित है। वही अस्पताल में हुई इस घटना ने एक बार फिर फायर सेफ्टी सिस्टम की पोल खोल कर दी है। हालांकि फायर सेफ्टी को लेकर TV FIRST News ने खबर के माध्यम से प्रबंधन को पूर्व में ही चेताया था, जिसमें हमने अस्पताल में फायर सेफ्टी का मुद्दा गंभीरता से उठाया लेकिन तानाशाही रवैया के चलते सिस्टम में सुधार नहीं किया गया और चेतावनी के बाद भी अस्पताल प्रबंधन नहीं जागा, जिसका नतीजा है कि अस्पताल में लगी आग को संसाधन के आभाव में समय रहते नहीं बुझाया जा सका है। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। वही अस्पताल परिसर में लगे सभी फायर सिलेंडर एक्सपायर मिले हैं। उनकी रिफिलिंग नहीं हुई है जिनकी वैद्यता समाप्त हो चुकी है।
रीवा: गांधी स्मारक अस्पताल के गायनी OT में भीषण आग, मरीजों में भगदड़; फायर सेफ्टी सिस्टम फेल















Leave a Reply