Advertisement

मऊगंज: 10 पेज का सुसाइड नोट छोड़ नवविवाहिता ने फांसी लगाई, पति और सास को ठहराया जिम्मेदार

10 पेज का सुसाइड नोट छोड़ नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति-सास पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप

मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के पातीं मिश्राम गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक नवविवाहिता ने ससुराल वालो से प्रताड़ित होकर मायके में फांसी लगा ली, हालाकि मृतका ने 10 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमे अपने ऊपर बीते दर्द को साझा किया है, मामला हनुमना थाना अंतर्गत पांती का है, बधैया में नवविवाहिता मृतका करुणा द्विवेदी जिसका विवाह पीछले साल 8 मई को हुआ था, शादी के बाद से ही नोट के मुताबिक मृतका को पति और सास के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, सारे दर्द को झेलते हुए आज 24 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे अपने मायके पांती मिश्रान में कच्चे मकान में कपड़े के फंदे में शव झूलता मिला, जब परिजनों ने बिस्तर देखा तो तकिए के नीचे 10 पेज का सुसाइड नोट मिला जिसमे शादी के बाद से कई तरह की प्रताड़ना की जिक्र और सिग्नेचर किया गया था, मृतका ने मोबाइल फोन का पासवर्ड भी लिखा था जिसमे कई फोटो और कॉल रिकॉर्डिंग सुरक्षित है, मृतका करुणा ने अपने 10 पेज के सुसाइड नोट में पति से सम्मान ना मिलना मारपीट और पीरियड के दौरान भी जबरन शारीरिक संबंध बनाने और मना करने पर मारपीट का जिक्र किया है, मृतका ने लिखा – मैं आप दोनों मां बेटे को कभी माफ नहीं करूँगी। मुझे जितना मारा पीटा है गाली दी है उसका फल दोनों को मिलेगा. भाई ने कहां खेत बेच कर की थी बहन की शादी पिता भी नहीं है मृतिका करुणा के भाई कुलदीप द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवंबर मैं अपनी बहन को उसके ससुराल से अपने घर ले आया था वजह थी मारपीट, मेरी बहन को आए दिन प्रताड़ित किया जाता था सास और पति के द्वारा कहा जाता था कि तुम्हारे जैसी 20 लड़कियां रिजेक्ट की है. ना तुम पैसा लाई ना कुछ, मृतका के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है, ऐसे में जमीन बेच कर 15 से 20 लाख रुपए खर्च कर बहन की शादी की अब वही जीवित नहीं है. पुलिस कर रही मामले की जांच हाटा चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पांती में 24 वर्षीय नवविवाहिता ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे आगे की जांच एसडीओपी करेंगी. फिलहाल पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए हनुमना लाया गया है, जिसके बाद परिजनों को सौंपा जायेगा.

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *