Advertisement

रतलाम में 20 लाख की MDMA जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

MDMA ड्रग्स का बड़ा जाल ₹20 लाख की खेप जब्त एक गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में रतलाम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां 20 लाख रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर राकेश खाखा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक आनन्द सिंह आजाद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी उनि रघुवीर जोशी द्वारा टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। दिनांक 05.01.2026 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स की डिलीवरी हेतु कलालिया फन्टा ढोढर क्षेत्र में आने वाला है। सूचना की पुष्टि के बाद एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान आरोपी शिवलाल पिता रामलाल मालवीय निवासी परवलिया को पकड़ा गया। विधिवत तलाशी एवं तौल के दौरान उसके कब्जे से 200 ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उक्त MDMA ड्रग्स उसे समद खान पठान, निवासी परवलिया द्वारा 2–3 दिन पूर्व दी गई थी और आज डिलीवरी के लिए मंगवाई गई थी। थाना रिंगनोद में आरोपी शिवलाल मालवीय एवं फरार आरोपी समद खान पठान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 06/2026, धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी शिवलाल , निवासी परवलिया एवं फरार आरोपी समद खान पठान, निवासी परवलिया बताया जा रहा है। आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक थैली में 200 ग्राम MDMA ड्रग्स अनुमानित कीमत ₹20 लाख जब्त की गई है। तो वही एडिशनल एसपी विवेक लाल ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है एवं मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *