रामपुर बघेलान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के मामले में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई टीआई संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में अनिल बागरी राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई, पंकज सिंह शामिल हैं।
मीडिया के सवाल से बचती दिखीं मंत्री प्रतिमा बागरी… कहा फालतू की बात करते हो आप लोग… खजुराहो में महाराजा कन्वेंशन सेंटर में स्थित एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी प्रतिमा बागरी।
पुलिस के अनुसार फरार आरोपी शैलेन्द्र सिंह की तलाश जारी है। टीम ने मौके से अवैध मादक पदार्थ बरामद कर प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर पुलिस आगे जांच में जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।














Leave a Reply