रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाजरत एक 45 वर्षीय व्यक्ति की आज मौत हो गई। मृतक एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे सीधी बाईपास के पास एक पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसा इतना भीषण था कि टू-व्हीलर बाइक पिकअप वाहन के नीचे दब गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मोहम्मद अतीक, निवासी दुआरी, रीवा को तत्काल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी था। इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोहम्मद अतीक रीवा के दुआरी के रहने वाले थे और सीधी में रहकर काम करते थे। हादसे के वक्त वह सब्जी लेने निकले थे। फिलहाल घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रीवा: सीधी बाईपास हादसे में घायल मोहम्मद अतीक ने संजय गांधी अस्पताल में तोड़ा दम















Leave a Reply