थाना गोविंदगढ़ क्षेत्र के सहिजना की रहने वाली महिला सविता साहू को बीते दिन प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बताई गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। परिजन डॉक्टर पर आरोप लगाते रहे किंगलत इलाज से जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो चुकी है। परिजनों ने गायनी वार्ड की विभागाध्यक्ष डॉ. बीनू सिंह पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने शव लेने से भी इनकार कर दिया और डॉक्टर पर तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। लगातार 5 घंटे तक चले हंगामे के बीच पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को समझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद परिजन इस बात पर सहमत हुए कि एक टीम बनाकर मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाए और डॉक्टर के खिलाफ जांच की जाए। शव को मर्चुरी में शिफ्ट कर दिया गया है। कल सुबह पोस्टमार्टम टीम रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा और लगाए गए आरोपों की जांच शुरू की जाएगी
प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत: परिजनों का अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर पर गंभीर आरोप














Leave a Reply