रीवा। धनतेरस के अवसर पर अमहिया पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए आम नागरिकों को खुशियों का तोहफा दिया है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन खोज निकाले गए और उनके असली मालिकों को सौंपे गए।
पुलिस ने मेहनत और तकनीकी सहायता के ज़रिए करीब 50 मोबाइल फोन बरामद किए, जिन्हें थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबंधित लोगों को सौंपा गया।
मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने अमहिया पुलिस के इस जनहितकारी कार्य के लिए धन्यवाद एवं प्रशंसा व्यक्त की।
थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों की गुम हुई संपत्ति उन्हें वापस मिल सके।















Leave a Reply