Rewa Police: समान थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 280 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में कुख्यात बदमाश इरशाद खान, हिमांशु शाहू और आसरानी शामिल हैं।
सीएसपी राजीव पाठक ने जानकारी दी कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार में तीन युवक नशीली कफ सिरप लेकर घूम रहे हैं। सू
चना की तस्दीक के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा, जिसमें से 280 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की गई।
Read Also: रीवा में जमीनी विवाद पर लाठी-डंडे चले, महिला सहित दो घायल। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल।
जांच के दौरान मुख्य आरोपी इरशाद खान के आपराधिक रिकॉर्ड का खुलासा हुआ। उसके खिलाफ रीवा जिले के विभिन्न थानों में 40 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जबकि भोपाल, इंदौर, सतना और सिंगरौली में भी उस पर 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। इरशाद को पूर्व में जिला बदर किया गया था, जिसकी अवधि हाल ही में पूरी हुई है। अब पुलिस दोबारा उसकी जिलाबदर की प्रक्रिया शुरू कर रही है।
आरोपी हिमांशु शाहू पर भी 10 आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इरशाद खान ने हाल ही में समान थाना क्षेत्र के लालन टोला में चोरी का प्रयास किया था, जहां उसने कट्टा दिखाकर भागने की कोशिश की थी। पुलिस ने उस घटना में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।















Leave a Reply