Advertisement

स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन, मार्तंड क्रमांक-3 स्कूल में हुआ विशाल सामूहिक सूर्य नमस्कार

स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन, मार्तंड क्रमांक-3 स्कूल में हुआ विशाल सामूहिक सूर्य नमस्कार

स्वामी विवेकानंद जयंती पर National Youth Day का भव्य आयोजन, मार्तंड क्रमांक-3 स्कूल में हुआ विशाल सामूहिक सूर्य नमस्कार

रीवा जिले के मार्तंड क्रमांक-3 स्कूल प्रांगण में 163rd birth anniversaryके अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत भव्य सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रेरणादायी आयोजन में सैकड़ों छात्र-छात्राओं, युवाओं और शहरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर योग और अनुशासन का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं सांसद जनार्दन मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी तथा अनेक जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करते हुए कहा कि उनका दर्शन आज भी देश के युवाओं को आत्मविश्वास, राष्ट्रप्रेम और सेवा भावना से ओत-प्रोत करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलकर भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

सामूहिक सूर्य नमस्कार के दौरान पूरा परिसर योगमय वातावरण से गूंज उठा। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य, अनुशासन और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया। आयोजन ने यह साबित कर दिया कि यदि युवा जागरूक हों, तो समाज और राष्ट्र को नई दिशा दी जा सकती है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *