मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना में उस समय हड़कंप मच गया, जब न्यायालय को उड़ाने की धमकी मिली
सूचना मिलते हीCollector और पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और पूरे न्यायालय परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया।
न्यायालय परिसर कराया गया खाली
धमकी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन न्यायालय परिसर को खाली कराया और बम निरोधक दस्ते की मदद से कोने-कोने की गहन तलाशी ली।
बम निरोधक दस्ते ने की सघन जांच
काफी देर तक चली जांच के बाद भी परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
वकीलों और आमजन में दहशत
अचानक मिली धमकी के चलते कुछ समय के लिए अधिवक्ताओं और आम लोगों में अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया।
अज्ञात आरोपी की तलाश जारी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी किसने और क्यों दी। कॉल डिटेल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
हर पहलू से जांच का दावा
अधिकारियों का कहना है कि यह शरारत है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा, हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply