रीवा से बड़ी खबर: रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार लोकायुक्त रीवा की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी नवीन गुप्ता को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार हल्का बरेही में पदस्थ पटवारी नवीन गुप्ता ने नामांतरण के एवज में शिकायतकर्ता राजेश कुमार यादव से 2000 रुपये की मांग की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने कृष्णाकुंज कॉलोनी में पटवारी के घर पर ट्रैप कार्रवाई की, जहां 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी पटवारी को पकड़ा गया। लोकायुक्त टीम ने मौके से प्रमाण सहित पटवारी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।
रीवा: नामांतरण के लिए रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई














Leave a Reply