रीवा के समान थाना क्षेत्र स्थित श्रीजी ढाबा में बीते दिनों हुई तोड़फोड़ और गोली चलाकर दहशत फैलाने की वारदात में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। आज पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का यूपी मॉडल में पैदल जुलूस निकालते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य मास्टरमाइंड सहित एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश तेज़ी से की जा रही है। यह वारदात 17 और 18 दिसंबर की दरमियानी रात की है। चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए आरोपियों ने श्रीजी ढाबा में जमकर तोड़फोड़ की और गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। समान थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस मामले में अभिषेक उर्फ प्रदुम पांडे, राहुल साकेत, राहुल गौतम, विनीत बारगाही, योगेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मुख्य आरोपी रिपु दमन पाण्डेय सहित एक अन्य अभी फरार है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ढाबा संचालक रीता सिंह का फरार सरगना रिपु दमन पांडे के साथ पुराना विवाद चल रहा था। आरोपियों ने बताया कि रिपुदमन के कहने पर ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया। शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले आरोपियों को पैदल जुलूस निकालकर थाने से न्यायालय तक ले जाना, अपराधियों के लिए सख्त चेतावनी और सबक माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रीवा में ढाबे पर फायरिंग मामले में पुलिस का सख्त एक्शन, आरोपियों का यूपी मॉडल में जुलूस















Leave a Reply