रीवा में 25 दिसंबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी कड़ी में आज उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अटल पार्क का निरीक्षण किया, जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रतिमा का कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाएगा और इसका अनावरण 25 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर रीवा के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी होने की संभावना है। गृहमंत्री के रीवा प्रवास के दौरान बसामन मामा में किसान महासम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है। इस महासम्मेलन में किसानों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। साथ ही जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बसामन मामा क्षेत्र में 10,000 से अधिक गोवंश से प्राप्त गोबर और गोमूत्र के उपयोग से प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे किसानों की लागत घटेगी और खेती अधिक लाभकारी बनेगी। कुल मिलाकर, 25 दिसंबर को रीवा में गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर विभिन्न विकास योजनाओं को हरी झंडी मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे जिले को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
रीवा: गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अटल पार्क का किया निरीक्षण














Leave a Reply