रीवा की दो पंचायतों में भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा,Rewa: Pan Mandi–हाट बाजार बने तबेले, आंगनवाड़ी भवनों में भरा गया भूसा
रीवा। जिले की खजुहा और नैकिन ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। कागजों में करोड़ों के निर्माण कार्य पूरे दर्शाए गए, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है।
TV FIRST की टीम ने जब ग्राउंड रिपोर्टिंग की तो सामने आया कि खजुहा पंचायत में पान किसानों के लिए बनाई गईRewa: Pan Mandi और हाट बाजार की इमारतें बदहाली की शिकार हैं। लाखों रुपये की लागत से बनी ये इमारतें आज खंडहर बन चुकी हैं और कई जगहों पर इन्हें मवेशियों का तबेला बना दिया गया है। अधूरी दीवारें और जर्जर ढांचा यह साफ बयान कर रहा है कि विकास की आड़ में सिर्फ सरकारी धन की बंदरबांट हुई है।
नैकिन पंचायत में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
नैकिन ग्राम पंचायत की स्थिति और भी गंभीर बताई जा रही है। यहां तीन आंगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत थे, लेकिन मौके पर केवल एक का ही निर्माण किया गया। शेष भवनों का अस्तित्व सिर्फ कागजों में है। यहां तक कि जो भवन बना है, उसमें बच्चों की पढ़ाई की जगह भूसा भरकर उसे गौशाला में तब्दील कर दिया गया है।
करोड़ों का बजट, जमीन पर शून्य विकास
सूत्रों के मुताबिक पान मंडी, हाट बाजार और आंगनवाड़ी भवनों के लिए करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था, लेकिन अधिकांश कार्य अधूरे या कागजों में ही पूरे दिखा दिए गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरपंच, सचिव और संबंधित वेंडरों की मिलीभगत से यह खेल खेला गया।
जांच की मांग, आंदोलन की चेतावनी
मामले के शिकायतकर्ता ने जिला कलेक्टर और रीवा प्रशासन से मांग की है कि खजुहा और नैकिन पंचायतों में हुए सभी कार्यों की निष्पक्ष और बारीकी से जांच कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते जांच नहीं हुई, तो यह मामला उच्च स्तर तक उठाया जाएगा।
TV FIRST इस पूरे प्रकरण पर लगातार नजर बनाए हुए है और जनता की आवाज को हर उस दरवाजे तक पहुंचाएगा, जहां भ्रष्टाचार का ताला लगा हुआ है।














Leave a Reply