Advertisement

Rewa में खाद वितरण केंद्र पर भगदड़, कई महिलाएं घायल

Rewa Khad vitran me bhagdhad

TV First News Rewa: जिले में खाद की किल्लत के बीच हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। मंगलवार को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी खाद वितरण केंद्र में किसानों की भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। निजी महाविद्यालय परिसर में खाद और टोकन लेने के लिए हजारों किसान सुबह से ही इकठ्ठा थे।

भीड़ बढ़ने पर धक्का-मुक्की होने लगी और अचानक भगदड़ की स्थिति बन गई। इस दौरान कई महिलाएं गिरकर घायल हो गईं। घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

खाद वितरण में अव्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की कमी को लेकर किसानों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो स्थिति और बिगड़ सकती है।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने और भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *