रीवा में सेमरिया कांड का आरोपी कोर्ट परिसर से फरार। नाबालिग छात्रा पर किया था जानलेवा हमला, तलाश में जुटी पुलिस…
सिरमौर न्यायालय परिसर की घटना, जेल वारंट बनते ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागा…
सेमरिया कांड का आरोपी कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।
पुलिस आरोपी को लेकर कोर्ट में पेश करने पहुंची थी, जहां उसे न्यायालय में ही रखा गया था और जेल भेजने की तैयारी चल रही थी, तभी वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।
बता दें कि आरोपी को पुलिस ने नाबालिग छात्रा पर जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके कोर्ट परिसर से फरार हो जाने पर पुलिस की बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है।
बताया गया कि रविवार को सेमरिया में ही एक नाबालिग छात्रा घर से निकले के 4 घंटे बाद बेहोशी की हालत में झाड़ियों के बीच पड़ी मिल थी।
छात्रा के सिर पर गंभीर चोट थी जिसका उपचार अभी संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है और उसकी हालत नाजुक भी बनी हुई है।
वहीं इस मामले में पुलिस नें ग्राम अंगिठिया निवासी आरोपी अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया, जिसने छात्रा पर हमला करने की बात स्वीकार की थी।
हालाकि पुलिस नें इस पूरे मामले का खुलासा नहीं किया और ना ही यह स्पष्ट किया कि छात्रा के उपर जानलेवा हमले के पीछे का कारण क्या था।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी को सिरमौर न्यायालय लेकर पहुंची, जहां आरोपी को बकायदा न्यायालय में पेश भी किया और उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही थी।
पुलिसकर्मी उसे घेरकर खड़े थे औैर जेल वारंट का इंतजार कर रहे थे, तभी एक पुलिसकर्मी मोबाइल फोन पर बात करने लगा तभी आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
फिलहाल आरोपी के विरूद्ध पुलिस नें सिरमौर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है और अब उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
वहीं पुलिस की इस लापरवाही पर घायल छात्रा के परिजनों में आक्रोश है और उनके द्वारा भी पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है।














Leave a Reply