Advertisement

रीवा : कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया जिले के पहले जैविक हाट बाजार का शुभारंभ, किसानों को मिलेगा बेहतर बाजार

करहिया मंडी में जिले का पहला जैविक मार्केट शुरू

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने करहिया मण्डी में जिले के पहले जैविक हाट बाजार का शुभारंभ किया। प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। इस बाजार में शुरुआती चरण में बिना रासायनिक खाद के उगाई गई सब्जियां, फल, अनाज, कोदो–कुटकी तथा मशरूम की बिक्री शुरू की गई है। हाट बाजार का संचालन विंध्य फ़ार्मर प्रोडक्शन कंपनी और किसान रामबली कुशवाहा द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर ने उद्घाटन समारोह में कहा कि आज हर व्यक्ति सुरक्षित और रसायन-मुक्त खाद्यान्न चाहता है। जिले में बड़ी संख्या में किसान प्राकृतिक व जैविक खेती अपनाकर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद तैयार कर रहे हैं। ऐसे किसानों को उचित बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह हाट शुरू किया गया है। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि— जैविक फसलों के प्रमाणीकरण, प्राकृतिक उत्पादों का पंजीयन, तथा करहिया मंडी में भण्डारण और विपणन की व्यवस्थित व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने हाट बाजार के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया ताकि अधिक से अधिक किसान जुड़ सकें और आमजनता भी जैविक उत्पादों का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि बसामन मामा गौ-अभयारण्य के आसपास प्राकृतिक खेती कर रहे 50 से अधिक किसानों को भी इस बाजार से जोड़ा जाए। उद्घाटन के दौरान बाजार में चुकंदर, पालक, गोभी, सूरन, मशरूम, तथा अनाजों में कोदो-कुटकी प्रमुख रूप से प्रदर्शित किए गए। कलेक्टर ने किसानों और व्यापारियों से चर्चा करते हुए उनकी जरूरतों और सुझावों को सुना। व्यापारी रामबली कुशवाहा ने बताया कि बड़ी संख्या में किसान जैविक सब्जियां उगा रहे हैं, जिन्हें खरीदकर बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही सिंघाड़ा, खनीमा और ताज़ा मशरूम भी बिक्री के लिए लाए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम अनुराग तिवारी, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, विपणन संघ की जिला प्रबंधक शिखा सिंह वर्मा, उप संचालक कृषि बागरी समेत कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। यह पहल जिले में जैविक खेती को नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *