रीवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के प्रयास के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 2500 रुपये के इनामी आरोपी ओमकार रजक को सिविल लाइन थाना पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध अलग-अलग दो मामलों में न्यायालय द्वारा एक स्थाई व एक गिरफ्तारी वारंट जारी थे।
दिनांक 14 अगस्त 2025 को फरियादी राम प्रसाद यादव निवासी ग्राम अमिल्की थाना गोविंदगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके लड़के सूरज यादव पर आरोपी
लकी साकेत, लवी, ओमकार रजक सहित अन्य साथियों ने
जान से मारने की नीयत से चाकू, लात-घूंसों से हमला किया था।
थाना सिविल लाइन में इस संबंध में अपराध क्रमांक 326/25 धारा 296, 115(2), 109(1), 3(5) BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
मामले में लकी उर्फ शिवम साकेत और मोनू कुशवाहा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि चार आरोपी फरार थे।
दिनांक 07 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार इनामी आरोपी ओमकार रजक दीनदयाल धाम कॉलोनी के पास दिखाई दिया है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ चल रहे दोनों वारंटों की कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है। पुलिस मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।














Leave a Reply