Advertisement

रीवा: 50 फीट गहरे कुएँ से गाय का सफल रेस्क्यू, विषैली गैस और सर्पों के बीच 30 मिनट में पूरा हुआ ऑपरेशन

50 फीट गहरे कुएँ से गाय का सफल रेस्क्यू

रीवा जिले सिरमौर क्षेत्र  के बेलवा बड़गइयांन में कुएँ से गाय को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। कॉलर द्वारा सही लोकेशन न मिलने के कारण घटनास्थल तक पहुँचने में विलम्ब हुआ, किंतु टीम ने मौके पर पहुँचते ही मात्र 30 मिनट में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर दिया।

जानकारी के अनुसार कुएँ की गहराई लगभग 50 फीट और पानी की गहराई करीब 20 फीट थी। कई वर्षों से कुएँ का उपयोग न होने के कारण उसमें कचरा भरा हुआ था, जिससे जहरीली गैस की संभावना भी बनी हुई थी। टीम ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत गैस की जाँच की। निरीक्षण के दौरान कुएँ में दो सर्प भी दिखाई दिए। इसके अतिरिक्त कुएँ की दीवार एक ओर से क्षतिग्रस्त होने के कारण परिस्थिति और खराब थी।

रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात लगभग 12:30 बजे शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत और गंदे, बदबूदार एवं अत्यधिक ठंडे पानी के बावजूद हाइपोथर्मिया के खतरे को नजरअंदाज करते हुए कुएँ में उतरकर पूरी सतर्कता से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। दो सर्पों से उचित दूरी बनाए रखते हुए टीम ने यह मिशन सफलता से पूरा किया।

रेस्क्यू के बाद प्रभारी उपनिरीक्षक विकास पाण्डेय ने कुएं मालिक को शासन के निर्देशानुसार क्षतिग्रस्त एवं लंबे समय से अनुपयोगी कुएँ को बंद कराने की आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु सलाह दी।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *