Advertisement

अमहिया थाना पहुंचे रीवा पुलिस अधीक्षक, पुलिस पाठशाला में बच्चों संग मनाया जन्मदिन

अमहिया थाना पहुंचे रीवा पुलिस अधीक्षक, पुलिस पाठशाला में बच्चों संग मनाया जन्मदिन

अमहिया थाना पहुंचे रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, जहां थाना परिसर में संचालित पुलिस पाठशाला में उनका जन्मदिन सादगी और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर आयोजन किया।

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने अमहिया पुलिस द्वारा चलाई जा रही पाठशाला की सराहना करते हुए इसे एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि पहले लोगों, खासकर बच्चों को पुलिस से डर लगता था, लेकिन अब समय बदल रहा है।
उन्होंने कहा, “आज पुलिस ही जनता है और जनता ही पुलिस है।”

बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे पढ़-लिखकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं और देश को आगे बढ़ाने में योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और जनता के बीच सोच और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। अब बच्चों को पुलिस के साथ दोस्ताना माहौल मिल रहा है और उन्हें पुलिस को देखकर डरने की जरूरत नहीं है।

कार्यक्रम के दौरान अमहिया थाना पुलिस स्टाफ, पाठशाला के बच्चे और स्थानीय लोग मौजूद रहे। यह आयोजन पुलिस और समाज के बीच मजबूत होते रिश्तों की मिसाल बना।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *