रीवा के वेदांता पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। नन्हे-मुन्ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। वेदांता पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव की शुरुआत “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” और “ऑपरेशन सिंदूर” थीम के साथ की गई। बच्चों ने सामाजिक संदेशों से जुड़ी प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर रंग-बिरंगी सजावट और बच्चों की खुशी से सराबोर नजर आया। बच्चों ने देशभक्ति, नारी सशक्तिकरण और संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया शिव तांडव नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों के आत्मविश्वास और कला कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। स्कूल प्रबंधन ने सफल आयोजन के लिए शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
रीवा: वेदांता पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला रहे मुख्य अतिथि














Leave a Reply