रीवा में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां घोघर निवासी मोहम्मद अली अंसारी उर्फ सुक्खू ने करीब 200 लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया। जिसमें अलग अलग लोगों से किसी से 10 लाख किसी से 15 लाख किसी से 5 लाख ऐसे रकम ले रखा है। फरियादियों के अनुसार आरोपी लोगों को थोड़े समय में अधिक लाभ देने का लालच देता था। शुरुआत में वह कुछ लोगों को लाभ भी देता रहा, जिससे उसका नेटवर्क फैलता गया। विश्वास जम जाने के बाद आरोपी ने अलग-अलग माध्यमों से, नकद और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, दोनों तरीकों से करोड़ों रुपए जमा कर लिए। पीड़ितों के अनुसार आरोपी ने लगभग 20 करोड़ रुपए से अधिक राशि की ठगी की है। जब लोगों ने पैसा वापस मांगा तो आरोपी ने बीमारी का बहाना बनाकर खुद को बचाने की कोशिश की। बाद में दबाव बढ़ा तो उसने कई लोगों को फर्जी चेक पकड़ा दिए, लेकिन सभी चेक बैंक से बाउंस हो गए। पीड़ितों का आरोप है कि अब आरोपी का परिवार उल्टा उन्हें ही गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी दे रहा है। कई फरियादी तो फायदे की लालच में अपना सब कुछ बेचकर आरोपी को पैसा दे चुके हैं और अब पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। मामले की शिकायत थाना स्तर पर भी की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। न्याय की गुहार लेकर आज बड़ी संख्या में पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि आरोपी सुक्खू के घर जाते ही वह या तो बीमारी का बहाना बनाता है या घर की महिलाएं गलत आरोप लगाने की धमकी देती हैं। पीड़ितों ने पुलिस से अपील की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई जाए।
रीवा का ‘नटवरलाल’ फरार, 200 से ज्यादा लोगों से 20 करोड़ से अधिक की ठगी














Leave a Reply