रीवा जिले के चोरहटा के अमलकी गांव से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग में शादी से इनकार किए जाने से आहत एक युवती ने बड़ा कदम उठा लिया। यह दर्दनाक घटना कल दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। मृतका के परिजनों ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि बीते करीब तीन वर्षों से युवक युवती से लगातार मोबाइल पर बातचीत कर रहा था और शादी का भरोसा दिलाता रहा। जब युवती ने शादी को लेकर दबाव बनाया तो युवक ने साफ तौर पर शादी से इंकार कर दिया। परिजनों के अनुसार, युवती ने इस बारे में दो दिन पहले ही अपने पिता को जानकारी दी थी और वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रही थी। युवक के इंकार से आहत होकर युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक संदीप कोल, गुड़ थाना क्षेत्र के हरदी गांव का रहने वाला है, जबकि मृतका आमिलकी, थाना चोरहटा क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रीवा: शादी से इनकार बना मौत की वजह, प्रेम प्रसंग से आहत युवती ने उठाया आत्मघाती कदम














Leave a Reply