सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ में जमीनी विवाद को लेकर बीती रात दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रदीप सिंह निवासी ग्राम मऊ ने सेमरिया थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार, 7 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे घर के बाहर खड़ी उनकी टियागो कार में तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो आरोपी विजय सिंह डंडे से कार के कांच फोड़ रहा था और उसके साथ योगेंद्र सिंह मौजूद था। मना करने पर विजय सिंह ने गाली-गलौज करते हुए ईंट फेंककर हमला किया, जिससे प्रदीप सिंह के दाहिने कंधे और सीने में चोट आई और वे जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर उनके चाचा बीरेन्द्र प्रताप सिंह, नीरज सिंह और रोहित सेन मौके पर पहुंचे। जाते-जाते आरोपियों ने एक सप्ताह के भीतर जान से खत्म करने की धमकी भी दी। पीड़ित का कहना है कि विवादित जमीन उन्होंने खरीदी थी, लेकिन उसी पर आरोपियों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। रात होने के कारण वे तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके और सुबह थाने पहुंचे। सेमरिया पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेमरिया में जमीनी विवाद पर बवाल: कार में तोड़फोड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी; FIR दर्ज














Leave a Reply