Advertisement

रीवा: सिरमौर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप, दो युवकों ने मारपीट व अवैध वसूली की शिकायत की

सिरमौर पुलिस पर सवाल मारपीट व फर्जी केस का आरोप ⚠️

रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। ग्राम पड़री निवासी दो युवकों ने थाना सिरमौर के पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौज, मारपीट और अवैध रूप से कोरेक्स के मामले में फंसाने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित शिवेन्द्र उपाध्याय एवं बलीराम कोल ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे वे चिरईया नाला के पास खड़े थे, तभी थाना सिरमौर के कर्मचारी सत्यप्रकाश सिंह और सोलंकी वहां पहुंचे। आरोप है कि दोनों युवकों को जबरन स्कॉर्पियो वाहन में बैठाकर अश्लील गालियां दी गईं और रास्ते में ही लात-घूंसे से मारपीट की गई। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें थाना सिरमौर ले जाकर पट्टे से बेरहमी से पीटा गया, जिससे शिवेन्द्र के पीठ, हाथ और गले में चोटें आईं, वहीं बलीराम को भी गंभीर चोटें पहुंचीं। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सामने कोरेक्स रखकर वीडियो बनाया और एनडीपीएस एक्ट में फंसाने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि कुछ स्थानीय लोगों के उकसावे पर यह कार्रवाई की गई और पूर्व में की गई शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। पीड़ितों का दावा है कि पुलिस ने उनसे 500 रुपये नकद और मोबाइल फोन भी छीन लिया तथा शाम 4 बजे तक थाने में बैठाकर रखा गया। पीड़ितों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपने जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर शिकायत पर क्या कदम उठाता है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *