शिक्षक ने लांघी मर्यादा! बाल दिवस पर छात्राओं संग फूहड़ गाने पर लगाए ठुमके, शिक्षा के मंदिर से वीडियो वायरल
मऊगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने गुरु-शिष्य की मर्यादा और स्कूलों में अनुशासन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। नईगढ़ी जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटहा कला में बाल दिवस के कार्यक्रम के दौरान एक शिक्षक छात्राओं के साथ फूहड़ भोजपुरी गीत पर ठुमके लगाते नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में विद्यालय के शिक्षक राजबिहारी साकेत छात्राओं के साथ हमार पियवा चलाबै डीजल गाड़िया जैसे अशोभनीय गीत पर मंच पर डांस करते दिख रहे हैं। शिक्षा के मंदिर में, वह भी बाल दिवस जैसे पवित्र अवसर पर, छात्राओं के साथ शिक्षक का इस तरह के गीत पर ठुमके लगाना अभिभावकों और ग्रामीणों में आक्रोश का विषय बन गया है।
इसी विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एच. एल. साकेत, वर्तमान में नईगढ़ी विकासखंड के BEO के पद पर पदस्थ हैं। यानी जिन पर पूरे ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी है, उन्हीं के विद्यालय में मर्यादा तार–तार होती नजर आई।
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है, और स्थानीय लोग स्कूल प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।














Leave a Reply