Advertisement

सिंगरौली: कैलिबर माइनिंग (चड्ढा) पर विस्थापितों की अनदेखी का आरोप, पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य पहुंचे समर्थन में

मोरवा में विस्थापितों का बड़ा आंदोलन: दुधीचुआ परियोजना गेट पर धरना, 70% रोजगार की मांग

सिंगरौली एनसीएल मुख्यालय के अंतर्गत दुधीचुआ परियोजना में ओबी हटाने का काम कर रही कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक लिमिटेड (चड्ढा)कंपनी द्वारा विस्थापितों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है उनका आरोप है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा बाहर से श्रमिकों को बुलाकर दलालों के माध्यम से भरती की जा रही है जबकि स्थानीय विस्थापितों प्रभावितों को नौकरी नहीं दिया जा रहा है लोगों द्वारा बताया गया कि कलेक्टर की गाइडलाइन है कि विस्थापितों प्रभावितों को 70% रोजगार देना है लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है जिसके विरोध में आज बड़ी संख्या में विस्थापित प्रभावित कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक लिमिटेड (चड्ढा)कंपनी दुधीचुआ के गेट पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया है सिंगरौली के पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य विस्थापितों प्रभावितों के समर्थन में पहुंच उनके हौसले को बढ़ावा दिया है पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य का कहना है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा अभी तक जितनी भरती की गई है उस लिस्ट को सार्वजनिक किया जाए एवं विस्थापितों प्रभावितों को 70% रोजगार दिया जाए अगर कंपनी प्रबंधन द्वारा ऐसा नहीं किया जाता तो यह आंदोलन जारी रहेगा विस्थापितों ने बताया कि। एनसीएल द्वारा 1980 एवं 2000 तथा 2011 में भूमि अधिग्रहण की गई थी लेकिन जमीन का मुआवजा एवं प्लाट विस्थापितों को अभी तक नहीं मिला है जबकि एनसीएल द्वारा खनन किया जा रहा है धरना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मोरवा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कंट्रोल करते हुए नजर आई

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *