रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र में शासकीय खाद्यान्न गबन के बड़े मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने ग्राम सदहना की उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति के निर्देशन में थाना प्रभारी दीपक तिवारी व पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है।
मामले का खुलासा दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, खाद्य विभाग रीवा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम सदहना की उचित मूल्य दुकान के विक्रेता देवेश मिश्रा द्वारा करीब 35 लाख रुपए के शासकीय खाद्यान्न का गबन किया गया है। शिकायत पर थाना सिरमौर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के खिलाफ धारा 306(5) बीएनएस एवं 3/7 ईसी एक्ट के तहत जांच शुरू की गई।
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी विक्रेता देवेश मिश्रा उर्फ पिंटू निवासी ग्राम सदहना को 13 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए।
सिरमौर पुलिस ने लाखों के शासकीय खाद्यान्न गबन मामले में आरोपी को भेजा जेल।















Leave a Reply