शहर में अवैध रूप से किए जा रहे रेत गिट्टी भंडारण और बिक्री के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। खनिज विभाग, नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संग्रहित रेत गिट्टी को जप्त किया। इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व खनिज अधिकारी दीप माला तिवारी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला एवं नगर निगम के कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह ने किया। कार्रवाई के दौरान बिना अनुमति रेत भंडारण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अवैध रेत उत्खनन, भंडारण एवं बिक्री किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
रीवा में अवैध रेत-गिट्टी भंडारण पर सख्ती, खनिज-नगर निगम-राजस्व की संयुक्त कार्रवाई














Leave a Reply