Advertisement

हरियाणा से महाकाल के दर्शन करने पहुंची बस वापसी लौटने पर फोर लाइन रोड पर पलटी खाई

मंदसौर जिले के शामगढ़ में यात्रीयो से भरी बस 3.30 मिनट पर महाकाल के दर्शन करके लौट रही यात्री बस शामगढ़ के नजदीक फोरलेन रोड पर अचानक से पलटी खा गई। बस पलटी खाने की खबर लगते ही घायलों की मदद के लिए शामगढ़ से कई लोग पहुंचे और घायलों को तुरंत शामगढ़ अस्पताल लाया गया। जहां पर घायलों का इलाज किया गया दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह बस महाकाल के दर्शन कर हरियाणा के सोनीपत जा रही थी। अचानक बस का टायर फूटने के कारण बस पलटी खाई और हादसा होने की जानकारी मिली वही घायलों की मदद करते हुए समाजसेवी धीरज संघवी, नायब तहसीलदार भीम सिंह, एवं थाना प्रभारी कपिल सौराष्ट्र मौके पर पहुंचे और द्वारा घायलों की मदद की और मामूली चोट लगने पर उपचार के बाद दूसरी बस में बिठाकर सोनीपत के लिए रवाना किया घायलों की की गई मदद

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *