मऊगंज से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां अवैध क्लीनिक और बिना पंजीयन वाले अस्पताल खुलेआम संचालित हो रहे हैं। प्रशासन की जांच तो हुई, लेकिन कार्रवाई अब तक ठप है। नतीजतन इलाज के नाम पर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ जारी है।
देवतालाब इलाके के शंकर हॉस्पिटल और एस.के. मल्टी स्पेशलिस्ट क्लीनिक पर बिना पंजीयन इलाज और ऑपरेशन करने के गंभीर आरोप लगे हैं। बीएमओ और एसडीएम की संयुक्त टीम ने हाल ही में इन अस्पतालों की जांच की, जिसमें कई गड़बड़ियां सामने आईं।
जांच में न तो कोई वैध पंजीयन प्रमाणपत्र मिला और न ही संचालन की अनुमति से जुड़े दस्तावेज। बीएमओ मऊगंज प्रद्युम्न शुक्ला ने बताया कि नोटिस जारी करने के बावजूद अस्पताल संचालकों ने कोई जवाब या कागजात प्रस्तुत नहीं किए। जांच रिपोर्ट कलेक्टर और सीएमएचओ रीवा को भेजी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बिना सर्जन और प्रमाणित डॉक्टरों के ये हॉस्पिटल आज भी ऑपरेशन कर रहे हैं। कर्मचारियों के मुताबिक, ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से खुलेआम पैसों की मांग की जा रही है।
हाल ही में जिले में पांच माह के मासूम की मौत बिना पर्ची दवा देने के कारण हुई थी। ऐसे में यदि इन अवैध क्लीनिकों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।















Leave a Reply