भाई की गांजा प्रकरण में गिरफ्तारी के सवाल को फिर टाल गईं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी मीडिया अपने आपसे रिश्तेदार बना लेता है अब सवाल ये है कि कोरेक्स की खेप पकड़ जाने के बाद जिस तरह माननीय मंत्री प्रतिमा बागरी ने अपने बहन के पति से सारे रिश्ते तोड़ लिए वैसे ही विंध्य केसरी द्वारा कल रात्रि ही इस बात की पुष्टि कर दी गई थी कि जल्द ही बयान आएगा कि भाई के कोई नाता नहीं है और ऐसा ही हुआ अब बड़ी बात यह है कि जिन कागजों ने भाई और बहन के नाम के सामने पिता का नाम भी एक ही लिखा है तो क्या अब माननीय मंत्री जी अपनी ओछी राजनीति के लिए पिता से भी रिश्ता तोड़ लेंगी ये बड़ा सवाल है आगे भी ऐसे कई रंग आपको राजनैतिक महत्वकांक्षाओं के लिए देखने को मिलते रहेंगे इसलिए पाठकों से आग्रह है हमारे साथ बने रहे
गांजा प्रकरण पर भाई की गिरफ्तारी का सवाल फिर टाला—राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी बोलीं, ‘मीडिया खुद को रिश्तेदार बना लेता है’














Leave a Reply