सतना जिले के कोलगँमा थाना में जीतू पटवारी जी और CSP साहब की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो के बाद पीड़ित पक्ष ने न्याय की मांग उठाई है और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से भी FIR दर्ज करवाने की अपील की गई है।
लेकिन अब तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
जनता का सवाल है — “जब वीडियो साफ-साफ सबूत दे रहा है, तो FIR में देरी क्यों?”
वाह रे नेता जी की दलाली , सबूत होने के बाद भी गरीब की शिकायत पर जांच और नेता जी के एक फोन पर बिना सबूत के डायरेक्ट एफआईआर… ये वर्दी आपको जनता की सेवा के लिए मिली है किसी नेता की दलाली करने के लिए नहीं… आपने तो BNS का पूरा समीकरण ही बदल दिया आपकी बात सुनकर ही लग रहा है कि उस गरीब को अब न्याय मिल गया ….















Leave a Reply