रीवा। हैदराबाद स्थित हार्टफलनेस संस्थान एवं मध्य प्रदेश पुलिस के तत्वावधान में तीन दिवसीय मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 19,20,21 तारीख को प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक आयोजित होगा। सीएसपी राजीव पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान एक-एक घंटे के मेडिटेशन कोर्स कराए जाएंगे, जिससे प्रतिभागियों को मानसिक शांति, एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं। सीएसपी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशामुक्त और तनावमुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है। यह मेडिटेशन सत्र विशेष रूप से मानसिक तनाव, चिंता और नकारात्मक आदतों से दूर रहने में सहायक होगा। यह तीन दिवसीय मेडिटेशन कार्यक्रम रीवा पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 10 वर्ष आयु वर्ग के ऊपर के लोग भाग ले सकते हैं।
रीवा पुलिस लाइन में तीन दिवसीय मेडिटेशन कार्यक्रम, तनावमुक्त जीवन का संदेश















Leave a Reply