गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरवा चौकी इलाके में शाम करीब 6:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाणसागर नहर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक पिता अपनी दो बेटियों के साथ नहर में गिर गया। जिसमें पिता और 12 वर्षीय बड़ी बेटी नहर में गिर गए और छोटी बेटी सड़क पर गिर गई। इस हादसे में 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई जिसका शव नहर से बाहर निकाला गया, जबकि पिता का अब तक कोई पता नहीं चल सका था सुबह सर्चिंग के दौरान SDRF की टीम ने शव को बाहर निकाला और पीएम केलिए भेजा अस्पताल। जानकारी के अनुसार गणेश चतुर्वेदी अपनी दो बेटियों बड़ी बेटी शिवानी (12 वर्ष) और छोटी बेटी शिवन्या के साथ बाइक से अपने गांव महिया जा रहे थे। इसी दौरान बाणसागर नहर के पास उनकी बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गणेश चतुर्वेदी और उनकी बड़ी बेटी शिवानी नहर में जा गिरे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शिवानी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गणेश चतुर्वेदी नहर के तेज बहाव में समा गए, जिनका देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल सका था सुबह उनके शव को बाहर निकाला गया। हादसे में गणेश चतुर्वेदी की छोटी बेटी शिवन्या सुरक्षित बच गई, जिसे मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
बाणसागर नहर के पास दर्दनाक हादसा बाइक भिड़ंत में पिता-पुत्री नहर में गिरे, 12 वर्षीय शिवानी की मौत















Leave a Reply