मनगवां थाना क्षेत्र के आबी गांव में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा , जिसमें सीताराम शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे साइकिल से रोज की तरह बाजार के लिए निकले थे। रास्ते में तेज रफ्तार से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही मनगवां पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर संजय गांधी अस्पताल रीवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है।














Leave a Reply