दो युवतियों की सतर्कता और साहस से एक बड़ा हादसा टल गया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में छोटी पुल के पास एक युवती नदी में कूदने का प्रयास कर रही थी। तभी वहां से गुजर रहीं दो युवतियों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और नीचे उतारकर डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। प्रारंभिक तौर पर युवती के कूदने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने युवती की पहचान सेमरिया थाना क्षेत्र के केवटी शाहपुर निवासी के रूप में की है। इसके बाद पुलिस ने युवती की बहन को बुलाया और युवती को सिविल लाइन थाना लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
छोटी पुल पर नदी में कूदने जा रही युवती को दो युवतियों ने बचाया, डायल 112 ने संभाला मोर्चा















Leave a Reply