Advertisement

विंध्य का सपना साकार । रीवा से 10 नवम्बर को उड़ेगा 72 सीटर विमान।

विंध्य का सपना साकार । रीवा से 10 नवम्बर को उड़ेगा 72 सीटर विमान। 11 साल के लंबे इंतजार और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की मेहनत लाई रंग विंध्यवासियों का वर्षों पुराना सपना आखिरकार साकार होने जा रहा है। 11 साल की लगातार मेहनत और प्रयासों के बाद रीवा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। 10 नवम्बर को एलायंस एयर का 72 सीटर एटीआर विमान रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।

विंध्य का सपना साकार । रीवा से 10 नवम्बर को उड़ेगा 72 सीटर विमान।
11 साल के लंबे इंतजार और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की मेहनत लाई रंग

विंध्यवासियों का वर्षों पुराना सपना आखिरकार साकार होने जा रहा है। 11 साल की लगातार मेहनत और प्रयासों के बाद रीवा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। 10 नवम्बर को एलायंस एयर का 72 सीटर एटीआर विमान रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू दोपहर 12 बजे इस विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह विंध्यवासियों के सपनों और उनके सहयोग का परिणाम है। रीवा एयरपोर्ट केवल एक इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि विंध्य क्षेत्र के आर्थिक, पर्यटन और औद्योगिक विकास का आधार बनने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान के बाद जल्द ही इंदौर के लिए भी वायुसेवा शुरू की जाएगी, जिससे यात्रियों को देश के अन्य शहरों से भी कनेक्टिविटी मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि 72 सीटर विमान के सफल संचालन के बाद रीवा से 180 सीटर एयरबस चलाने का भी प्रयास किया जाएगा।

एटीआर-72 विमान सेवा से रीवा ही नहीं, बल्कि उत्तरप्रदेश की सीमावर्ती जिलों के लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
इससे न केवल क्षेत्र में हवाई सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि आर्थिक सुदृढ़ता और विकास की नई उड़ान भी शुरू होगी।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *