बाल दिवस के अवसर पर सेमरिया थाना परिसर में सांदीपनि विद्यालय की 100 से अधिक छात्राओं ने पुलिस थाने का भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। इस अवसर पर सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति और थाना प्रभारी विकास कपीस ने बच्चियों को पुलिसिंग से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
एसडीओपी उमेश प्रजापति ने ऑपरेशन मुस्कान, हेलमेट जागरूकता अभियान, साइबर सुरक्षा, और ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत नशे से दूरी रखने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, कंप्यूटर पर रिपोर्टिंग, और महिलाओं व बच्चों के लिए बने विशेष कक्षों की उपयोगिता बताई।
बच्चियों ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, थाना प्रभारी कक्ष और मालखाना का अवलोकन किया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अपराध की जांच कैसे होती है, रिकॉर्ड कैसे सुरक्षित रखे जाते हैं और शहर की निगरानी किस तरह की जाती है।
इसके अलावा एसडीओपी और थाना प्रभारी ने छात्राओं को पुलिस भर्ती प्रक्रिया से लेकर पदस्थापन तक की जानकारी भी साझा की।
भ्रमण के दौरान छात्राओं ने कहा कि इस अवसर से उन्हें पुलिस के कामकाज को समझने में बहुत मदद मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस के प्रति जो डर मन में था, वह अब दूर हो गया है और अब उन्हें समझ आया कि पुलिस किस तरह समाज और नागरिकों की सुरक्षा के लिए निरंतर काम करती है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।














Leave a Reply