बीते दिन दोपहर करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक सतीश शर्मा की मौत हो गई। मृतक सतीश शर्मा पिता सूर्यमणि शर्मा, ग्राम दड़वा के रहने वाले थे और अपनी बहन के घर कपूरी थाना चुरहट की ओर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, टनल के पहले ही सतीश शर्मा की मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सतीश को तत्काल संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना गुड़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस फरार वाहन की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।















Leave a Reply