रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तमरा में 26 दिसंबर की रात हुए सड़क हादसे में घायल युवक रवि सोंधिया की इलाज के दौरान नागपुर में मौत हो गई। हादसे के बाद से युवक का नागपुर में उपचार चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप है कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क पर मिट्टी डाल दी गई थी, जिससे बाइक सवाररवि सोंधिया हादसे का शिकार हो गया। घटना 26 दिसंबर की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि सड़क निर्माण कंपनी मुआवजा दे और जब तक कंपनी का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेगा, तब तक जाम नहीं खोला जाएगा।
सूचना मिलते ही गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और सड़क निर्माण कंपनी की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।














Leave a Reply