रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पीटीएस चौराहे के पास यूनियन बैंक के समीप देर रात 25 वर्षीय युवक प्रतीक सिंह उर्फ कुक्कू ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद परिजनों और आसपास मौजूद लोगों की मदद से युवक को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रतीक सिंह उसी निजी अस्पताल में कार्यरत था और उसने अपने ही घर में इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल आत्महत्या की कोशिश के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही अमहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अभी परिजनों से पूछताछ नहीं कर पाई है। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया सुसाइड केस लग रहा है। परिजनों व संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर जांच के बाद ही ठोस कारण कबपत चल पाएगा।
रीवा में युवक ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत — अमहिया थाना क्षेत्र में सनसनी














Leave a Reply