Advertisement

तहसीलदार के पहुंचते हीmedical shopsमें भगदड़,कई दुकान का शटर बंद कर भागे, हत्था में राजा मेडिकल स्टोर सहित दो medical shops सील

तहसीलदार की अचानक छापेमारी से हत्था में मेडिकल दुकानों में मचा हड़कंप, राजा मेडिकल स्टोर सहित दो दुकानें सील सीधी | रामपुर नैकिन

तहसीलदार की अचानक छापेमारी से हत्था में medical shops में मचा हड़कंप, राजा मेडिकल स्टोर सहित दो दुकानें सील 

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम हत्था में प्रशासन की अचानक हुई सख्त कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार के गांव में प्रवेश करते ही कई दवा दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे और कुछ संचालक मौके से भाग खड़े हुए। इस संयुक्त छापामार कार्रवाई में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर राजा मेडिकल स्टोर सहित एक अन्य बिना नाम-पंजीयन वाली मेडिकल दुकान को सील कर दिया गया।

यह कार्रवाई तहसीलदार रामपुर नैकिन आशीष मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। टीम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. सज्जन सिंह, उप निरीक्षक एम.एल. रावत, फार्मासिस्ट राम प्रकाश तिवारी, अमरीश शर्मा एवं पटवारी सचेंद्र पांडे शामिल रहे। जांच के दौरान राजा मेडिकल स्टोर में बड़ी मात्रा में अमानक और एक्सपायरी डेट की दवाइयां पाई गईं। इसके साथ ही कई ऐसी प्रतिबंधित दवाएं भी मिलीं, जिनका विक्रय नियमों के अनुसार किया जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

जांच में यह भी सामने आया कि छोटे बच्चों को बिना किसी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के दवाइयां दी जा रही थीं, जो सीधे तौर पर उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। टीम ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को कड़ी समझाइश दी और तत्पश्चात राजा मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

इसके अलावा एक अन्य मेडिकल दुकान, जिस पर न तो दुकान का नाम लिखा था और न ही कोई वैध पंजीयन संबंधी जानकारी प्रदर्शित थी, वहां भी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। उक्त दुकान को भी नियमों के उल्लंघन के चलते सील किया गया।

तहसीलदार आशीष मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री और बच्चों को बिना पर्ची दवा देने की शिकायतें मिल रही थीं। एसडीएम शैलेश द्विवेदी के निर्देश पर गठित टीम ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगे भी इसी तरह लगातार अभियान चलाया जाएगा और आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अवैध मेडिकल कारोबारियों में डर का माहौल देखा जा रहा है।

संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

यह कार्रवाई तहसीलदार रामपुर नैकिन आशीष मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। टीम में शामिल थे –

  • मेडिकल ऑफिसर – डॉ. सज्जन सिंह

  • उप निरीक्षक – एम.एल. रावत

  • फार्मासिस्ट – राम प्रकाश तिवारी

  • अमरीश शर्मा

  • पटवारी – सचेंद्र पांडे

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *